scorecardresearch
 
Advertisement

दस्तक: युद्ध की तपिश में तप रहे दो देश, पुतिन और जेलेंस्की में बंटी पूरी दुनिया

दस्तक: युद्ध की तपिश में तप रहे दो देश, पुतिन और जेलेंस्की में बंटी पूरी दुनिया

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रूकने का नाम नहीं ले रहा है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर जल्द ही इस युद्ध का कोई हल नहीं निकाला गया तो ये दुनिया तबाही से दूर नहीं है क्योंकि विश्वयुद्ध की आहट सुनी जा सकती है. इस दौरान अब जेलेंस्की और पुतिन भी आमने सामने नजर आ रहे हैं. दोनों ही देशों में तीन दौर की बातचीत संपन्न हो चुकी है और अब बात चौथे दौर पर है. इस वीडियो में देखें कि क्या दुनिया बढ़ रही है विश्वयुद्ध की तरफ? कितने दिन और चलेगी यूक्रेन और रूस के बीच ये जंग?

Advertisement
Advertisement