scorecardresearch
 

Russia Ukrain War: यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र की बॉडी लाने की हर संभव कोशिश करें, जंग के हालातों पर पीएम मोदी की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रूस यूक्रेन के हालातों पर बैठक की. उन्होंने भारत की तैयारियों के बारे में जाना. साथ ही भारतीय छात्र की बॉडी लाने के लिए हर संभव कोशिश करने के आदेश दिए.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 18 दिन से जारी है रूस-यूक्रेन जंग
  • पीएम मोदी ने जानी सुरक्षा की स्थिति

Russia-Ukraine War: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (PM Narendra Modi) रूस और यूक्रेन जंग के हालातों पर रविवार को बैठक की. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में जान गंवाने वाले भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा के पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास करने के आदेश दिए. कैबिनेट कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पीएम मोदी ने भारत की सुरक्षा तैयारियों पर भी चर्चा की.

बता दें कि बीते रूस-यूक्रेन के बीच पिछले 18 दिन से जंग जारी है. इस युद्ध का भारत पर क्या असर पड़ रहा है. इसे लेकर पीएम मोदी ने बैठक की. पीएम मोदी ने सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ-साथ समुद्री और हवाई क्षेत्र में भारत की सुरक्षा तैयारियों और विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी ली.

साथ ही पीएम मोदी को यूक्रेन में नई घटनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई. इसमें भारतीय नागरिकों को जंग के बीच से रेस्क्यू करने के लिए ऑपरेशन गंगा की जानकारी दी गई.

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्देश दिया कि खारकीव में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा के पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं. साथ ही पीएम ने मौजूदा वैश्विक परिदृश्य की जानकारी भी ली.

बता दें कि जब से जंग शुरू हुई थी तभी से भारत सरकार ने वहां फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास करने शुरू कर दिए थे. बाकयदा ऑपरेशन गंगा के तहत लोगों को रेस्क्यू किया गया. C-17 ग्लोब मास्टर समेत एयर इंडिया के विमानों से भारतीय छात्रों की वतन वापसी कराई गई.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement