scorecardresearch
 
Advertisement

आखिर क्या है मोदी की खामोशी की वजह?

आखिर क्या है मोदी की खामोशी की वजह?

पीएम पद पर नजर टिकाए नरेन्द्र मोदी के लिये वंजारा का 10 पेजी पत्र कहीं स्पीड ब्रेकर तो नहीं बन जायेगा और पीएम पद की उम्मीदवारी के ऐलान से पहले अगर इसी तरह की रुकावट आती रही तो मुश्किल वक्त में मोदी को अपनी लडाई अकेले तो नहीं लडनी पडेगी. यह दोनो सवाल गांधीनगर से दिल्ली तक बीजेपी और मोदी को परेशान भी किये हुये है और मोदी विरोधियो को राहत भी दिये हुये है.

Advertisement
Advertisement