क्या राजनीति ने संविधान की मूल भावना को ही खत्म कर दिया है, ये वो सवाल है जो अदालत में उठा. एक दौर में कहा जाता था, जेल का ताला टूटेगा और जॉर्ज फर्नांडिस छूटेगा. लेकिन अब जेल गए तो राजनीति को बाय-बाय कहना पड़ सकता है. संविधान की मूल भावना को ठेस तो चुनावी मैनीफेस्टो भी पहुंचा रहा है, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट सब देखता कैसे रहा सकता है.