पाकिस्तान की एक और आतंकी साजिश के चीथड़े उड़ गए. जम्मू के पास नगरोटा में चार आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया. इस पर आर्मी चीफ जनरल एम एम नरवणे ने आजतक से दो टुक कहा कि जो आतंकी आएगा वो पक्का मारा जाएगा. आतंकवाद पर हिंदुस्तान का ये करारा प्रहार पाकिस्तान से कह रहा है कि अब खबरदार हो जा, नहीं तो बर्बादी पक्की है. देखें 10तक.