आज हम दस्तक देंगे उस सोच पर जिसमें जनता पस्त है लेकिन नेताजी मस्त हैं. राजस्थान में कोरोना किसी ज्वालामुखी की तरह महाविस्फोट की स्थिति में बढ़ रहा है. आज वहां 983 केस दर्ज किए गए जो राज्य के लिए एक दिन का अब तक का रिकॉर्ड है. आज 9 लोगों की मौत भी हो गई. वहीं जयपुर में अशोक गहलोत के विधायक एक 5 स्टार होटल में फुल मौज-मस्ती कर रहे हैं. यहां तक कि गहलोत की सरकार भी सचिवालय से नहीं उसी होटल से चल रही है.