मुंबई में बुधवार देर रात हुई बारिश से पूरे मायानगरी में हाहाकार मचा दिया. सड़कें सैलाब हो गईं. तो अंधेरी ईस्ट में एक खुले मैनहोल में गिरने से एक महिला की मौत हो गई है. सालभर में ही मैनहोल में गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, बीएमसी अपना पल्ला झाड़ने में जुटी है. देखें 10 तक सईद अंसारी के साथ.