जगत प्रकाश नड्डा ने बीजेपी की बागडोर संभाल ली है. वो सत्तारूढ़ दल के 11वें अध्यक्ष हैं. नड्डा बीजेपी की उस परंपरा के 11वें हस्ताक्षर हैं जिसने दो सदस्यों वाली पार्टी को 303 के प्रचंड बहुमत तक पहुंचा दिया. अब नड्डा की चुनौती जीत को और विस्तार देने की है. देखें वीडियो.