सोशल मीडिया पर इस वक़्त दो नाम काफ़ी चर्चा में हैं. ये हैं मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की DM (डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट) निधि निवेदिता और SDM (सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट) प्रिया वर्मा. इनके दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. आज दि लल्लनटॉप शो में बात करेंगे राजगढ़ की इन महिला अफसरों से.