दिल्ली में आज दिन भर तीनों पार्टियों के तमाम उम्मीदवारों के नामांकन का सिलसिला चलता रहा. दिल्ली की सियासत में बरसों तक पैर जमा चुके नेताओं के साथ- साथ सियासत में नई पारी खेलने वालों ने भी आज अपना पर्चा भरा. लेकिन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पूरी तैयारियों के साथ पर्चा भरने निकले तो थे पर वक्त पर EC के दफ्तर पहुंच ही नहीं पाए. अब वो अपना नामांकन कल भरेंगे. देखें आज दिनभर दिल्ली में मची सियासी हलचल.