प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सेना को खुली छूट दिए जाने के बाद पाकिस्तान ने अगले 24 से 36 घंटों में भारत द्वारा सैन्य कार्रवाई की आशंका जताई है. पाकिस्तान ने बॉर्डर पोस्ट खाली कर एयर डिफेंस सिस्टम तैनात किए हैं और लाहौर-इस्लामाबाद एयर रूट बंद कर दिया है. भारत के विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख से कहा कि भारत आतंकियों और उनके आकाओं को सजा देगा.