scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार में एथेनॉल इंडस्ट्री पर केंद्र का फरमान, रोजगार पर चोट क्यों? देखें दस्तक

बिहार में एथेनॉल इंडस्ट्री पर केंद्र का फरमान, रोजगार पर चोट क्यों? देखें दस्तक

आज दस्तक देंगे केंद्र सरकार के उस फैसले पर, जिसने बिहार के हजारों परिवारों के सिर पर छटनी की छुरी लटका दी है. आज हम बिहार के उन परिवारों का दर्द देश के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी तक पहुंचाएंगे. आज हम बिहार के उन परिवारों की आवाज बन कर जिम्मेदारों को बेरोजगार होने के डर की आपबीती सुनाएंगे. सवाल दस या सौ का नहीं बल्कि हजारों लोगों का है, बीमारू राज्य माने जाने वाले बिहार में लगे उद्योगों की तालेबंदी का है, सवाल बिहार में सर कारी फरमान से मजबूरी में हजारों लोगों के पलायन के संकट का है.

Advertisement
Advertisement