कैश फॉर वोट केस में शुक्रवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने तीन घंटे तक अमर सिंह से पूछताछ की. क्राइम ब्रांच ने सुहैल हिंदुस्तानी और अमर सिंह को आमने-सामने बिठाकर ये पूछताछ की. बताया जाता है कि अमर से 12 सवाल किए गए. लेकिन अमर ने पूरे मामले से खुद को अनजान बता दिया.