दिल्ली में गैंगरेप की वारदात में वक्त बीतने के साथ-साथ लोगों की आवाज भी बुलंद होने लगी है. दिल्ली के इंडिया गेट पर आज दिनभर संग्राम जारी रहा. सुबह आंदोलन की शुरुआत नारेबाजी से शुरू हुई तो शाम होते-होते भीड़ हिंसक होने लगी.