दिल्ली में छह दिन पूर्व चलती बस में 23 वर्षीया एक युवती की बेरहमी से पिटाई और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म से आक्रोशित छात्र-छात्राओं पर शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने निंदा की. पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री को प्रदर्शनकारियों से बात करनी चाहिए और राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं के विरुद्ध बढ़ते अपराध पर उनकी चिंताएं सुननी चाहिए.
भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दिल्ली जिस तरह दुष्कर्म की राजधानी बन गई है उससे छात्र-छात्राएं गहरे तौर पर चिंतित हैं. यही वजह है कि उनका गुस्सा फूट पड़ा है और वे जनपथ तथा अन्य सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'लड़कियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. प्रधानमंत्री को उनसे बात करनी चाहिए.'
रायसीना हिल्स इलाके में प्रदर्शन के दौरान छात्राओं सहित प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कार्रवाई का हवाला देते हुए प्रसाद ने कहा कि सरकार को लोगों की चिंताओं पर संवेदना दिखानी चाहिए.
उन्होंने कहा, 'उन पर लाठीचार्ज किया गया और ठंड में पानी की बौछार की गई. पुलिस की यह समूची कार्रवाई निंदनीय है.'
प्रसाद ने कहा, 'वे हमारे बच्चे हैं, भाजपा पुलिस की समूची कार्रवाई की निंदा करती है.'
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को अपनी पीठ नहीं थपथपानी चाहिए और इस प्रदर्शन को जनाक्रोश के रूप में देखना चाहिए.
उधर, केंद्रीय गृह सचिव आर.के. सिंह ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया है.
उल्लेखनीय है कि इस क्रूरतम घटना के विरोध में कई दिनों से चल रहा प्रदर्शन शनिवार को और उग्र हो गया. बड़ी संख्या में छात्राएं और महिलाएं दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग करते हुए एक बार फिर साउथ ब्लॉक पर जुट गईं जहां मंत्रियों का कार्यालय है और राष्ट्रपति भवन करीब है. विशेष सुरक्षा वाले इलाके से प्रदर्शकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने उन पर बल प्रयोग किया जिसमें कई घायल भी हो गईं.