निवार चक्रवाती तूफान के रूप में देश के तीन तीन राज्यों के किनारों पर दस्तक दे रहा है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों पर इस वक्त चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है. पहले अनुमान था कि ये साइक्लोन शाम छह बजे से रात 11 बजे के बीच टकरा सकता है. अब इसके आधी रात के बाद से सुबह के बीच तक जाने का खतरा है. ये चक्रवाती तूफान इस वक्त तमिलनाडु में कडलोर से 95 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में है. पुडुचेरी से दक्षिण पूर्व में ही 100 किलोमीटर की दूरी पर. अब ये तूफान की रफ्तार कितनी है, ये कितना बड़ा खतरा हो सकता है, देखिए दस्तक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.