देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन का दूसरा चरण लागू है. लॉकडाउन के दूसरे चरण को और सख्ती से लागू किया गया है. लेकिन देश के अलग-अलग राज्यों से लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने वाली खबर सामने आई है. लॉकडाउन के समय कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे की शादी हुई तो आज ऊंची फीस देकर कोटा के कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए सरकार ने 200 बसें चलवा दीं. कुमारस्वामी के बेटे की शादी समारोह में लॉकडाउन की भी धज्जी उड़ाई गई और सोशल डिस्टेंसिंग की भी. 10 तक में देखिए रईसी और रसूख लोग कैसे खोलते हैं लॉकडाउन.