scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र में सियासी संकट पर गडकरी ने क्या बोला? देखें 10तक

महाराष्ट्र में सियासी संकट पर गडकरी ने क्या बोला? देखें 10तक

महाराष्ट्र में बुधवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. बीजेपी के विधायक दल के नेता का चुनाव होगा. फिर गुरुवार को शपथ ग्रहण. तब पता चलेगा कि राजनीति के अतृप्त अध्याय में किसकी सियासी आकांक्षाएं पूरी होने जा रही हैं? वहीं, इस बीच नितिन गड़करी ने कहा है कि राजनीति अतृप्त आत्माओं का महासागर है. यहां हर व्यक्ति दुखी है. सबको अपने पद से ऊंचे पद की लालसा है.

Advertisement
Advertisement