रक्षा उद्योग में 'आत्मनिर्भर भारत' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि, हमारा लक्ष्य है कि भारत में ही रक्षा निर्माण में बढ़ोतरी हो. हमारा उद्देश्य है कि भारत में ही उत्पादन बढ़े, नई तकनीक भारत में ही विकसित हो, और प्राइवेट सेक्टर का इस क्षेत्र में अधिकतम विस्तार हो. इसी तरफ भारत के कदम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसमें डीआरडीओ अहम भूमिका निभा रहा है. भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, आजतक आपके लिए देश को सुरक्षा क्षेत्र में आत्मानिर्भर बनाने के लिए काम कर रहे डिफेंस टेक स्टार्टअप्स पर एक विशेष शो लेकर आया है. देखें
On the occasion of India's 75th Independence Day, AajTak brings to you a special show on defence tech startups working to make the country aatmanirbhar in the security sector. Watch video to know more.