नेताओं के घर का चूल्हा कभी बुझता भी होगा ऐसा लगता नहीं. आम आदमी के लिए जहां एक-एक सिलेंडर की मारा-मारी होती है वहीं नेताओं के घर में हर दिन नया सिलेंडर पहुंचता है. आम आदमी सवाल पूछ रहा है कि भला रोज एक एलपीजी सिलेंडर की खपत कैसे कर लेते हैं हमारे नेता.