scorecardresearch
 

सब्सिडी का रोना रोनेवाले मंत्रीजी को साल में 26 सिलेंडर

पेट्रोलियम पदार्थों पर बढ़ती सब्सिडी को लेकर चिंतित पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री जयपाल रेड्डी के घर पर पिछले एक साल में 26 रसोई गैस सिलेंडरों की आपूर्ति की गयी. यानी उन्हें हर महीने औसतन दो से अधिक सिलेंडर मिले जबकि आम उपभोक्ताओं को महीनें में मुश्किल से एक सिलेंडर ही मिल पाता है.

Advertisement
X
जयपाल रेड्डी
जयपाल रेड्डी

पेट्रोलियम पदार्थों पर बढ़ती सब्सिडी को लेकर चिंतित पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री जयपाल रेड्डी के घर पर पिछले एक साल में 26 रसोई गैस सिलेंडरों की आपूर्ति की गयी. यानी उन्हें हर महीने औसतन दो से अधिक सिलेंडर मिले जबकि आम उपभोक्ताओं को महीनें में मुश्किल से एक सिलेंडर ही मिल पाता है.

रेड्डी ने शुक्रवार को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की आपूर्ति और कालाबाजारी पर नजर रखने के लिये ‘एलपीजी पोर्टल’ का उद्घाटन किया. इस अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसी इंटरनेट पोर्टल से पेट्रोलियम मंत्री को जारी रिफिल सिलेंडरों की संख्या का पता लगा. रेड्डी ने हास परिहास के अंदाज में कहा, ‘इससे पता चलता है कि मेरी लोकप्रियता कितनी है.’

तेल कंपनियां डीजल, मिट्टी तेल और घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की बिक्री उनकी आयात दर से कम दाम पर करतीं हैं. रसाई गैंस गैस सिलेंडर पर इस समय प्रति सिलेंडर करीब 400 रुपये की सब्सिडी है.

समारोह में उपस्थित इंडियन ऑयल के चेयरमैन आर.एस. बुटोला से जब पूछा गया कि पेट्रोलियम मंत्री के घर महीने में औसतन दो से अधिक सिलेंडर कैसे दिए गए जबकि आम आदमी को 21 दिन से पहले सिलेंडर नहीं मिलता तो उन्होंने कहा, ‘ऐसा कोई नियम नहीं है कि 21 दिन से पहले रिफिल सिलेंडर की आपूर्ति नहीं की जायेगी. हालांकि, उन्होंने माना कि एलपीजी की उपलब्धता कम है, जिसकी वजह से प्रतीक्षा का समय बढ़ गया है.’

Advertisement
Advertisement