हिंदी सिनेमा के जीते जागते मिथक अमिताभ बच्चन. जिनकी उम्र के अदाकार या तो संन्यास ले चुके या फिर गुमनाम हो गए, लेकिन ये अमिताभ ही हैं, जो आज भी छोटे परदे, बड़े परदे और यहां तक कि बाजार पर भी छाए हुए हैं.लेकिन अमिताभ को ये कामयाबी यूं ही नहीं मिली. इसके लिए उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा था.