मेगास्टार अमिताभ बच्चन मीडिया में सेलिब्रेटी हस्तियों के जीवने के बारे में लगातार खबरें आने से बहुत आश्चर्यचकित हैं.
69 वर्षीय अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन मां बनने के बाद जब पहली बार मीडिया के सामने आयीं, तो मीडिया में उनके बढ़े हुए वजन की चर्चा अधिक हुई. इस पर अमिताभ का कहना है सेलिब्रेटी भी तो इंसान हैं.
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, ‘सेलिब्रेटी के जीवन के बारे में जानने की उत्सुकता सिर्फ भारत में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है. गलती मत कीजिये, आप सुरक्षित रहेंगे, लेकिन छोटी-सी गलती करने पर भी आप उसके परिणामों को झेलने के लिए तैयार रहिए. सेलिबेट्री दूसरी दुनिया से आए एलियन नहीं हैं, वह भी आपकी, हमारी तरह ही आम इंसान हैं.’