अमर सिंह ने बोफोर्स में अमिताभ बच्चन के नाम आने को लेकर अरुण जेटली पर निशाना साधा है. अमर ने सीधी बात कार्यक्रम में कहा है कि 1990 में अरुण जेटली तो एडिशन सॉलिसीटर जनरल थे. अमर सिंह का कहना है कि स्टेन लिंडस्ट्रॉम के खुलासे में ये साफ हुआ है कि भारतीय जांचकर्ताओं ने अमिताभ बच्चन का नाम बोफोर्स घोटाले में डाला था, तो सिंह ने पूछा कि जेटली बताएं कि किसने डाला अमिताभ का नाम.