फिर सिलसिला... यह किसी फ़िल्म का सीक्वल नहीं बल्कि असल ज़िंदगी में बन रहे एक सिलसिले की दास्तान है. अमिताभ और रेखा फिल्मी पर्दे पर फिर एक साथ! क्या यह सोच सच्चाई में तब्दील हो सकती है? ख़ुद अमिताभ ने इसकी आस जगाई है. एक फिल्म के प्रोमोशन के दौरान उन्होंने कहा कि वे रेखा के साथ काम करने के लिए तैयार हैं.