मिस्र में एक बार फिर जनता तहरीर चौक पहुंच गयी है. जनता ने सेना के आदेश को नकार दिया है. सेना ने प्रदर्शनकारियों को घर जाने को कहा था. जुमे के नमाज के बाद जब हुस्नी मुबारक को दी गयी डेडलाइन खत्म हो गयी तो जनता ने फिर हुस्नी विरोधी मार्च शुरू कर दिया.