होस्नी हुकूमत की तमाम पैंतरेबाजी के बावजूद मिस्र की अवाम का आंदोलन 9वें दिन भी जारी है. काहिरा की सड़कों पर विरोध की आग अब भी उतनी ही तेज है. हजारों लोग लगातार नारेबाजी कर रहे हैं.