scorecardresearch
 

मिस्र के उपराष्‍ट्रपति उमर सुलेमान के हत्‍या की नाकाम कोशिश

अमेरिका के फॉक्स न्यूज ने इस घटना के विषय में अपनी खबर में बताया, ‘उमर सुलेमान पर जानलेवा हमले के प्रयास को राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के खिलाफ चल रहे विद्रोह के सिलसिले में खतरनाक संकेत माना जा सकता है.

Advertisement
X

अमेरिका के फॉक्स न्यूज ने इस घटना के विषय में अपनी खबर में बताया, ‘उमर सुलेमान पर जानलेवा हमले के प्रयास को राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के खिलाफ चल रहे विद्रोह के सिलसिले में खतरनाक संकेत माना जा सकता है.

मिस्र में हाल ही में उप राष्ट्रपति बनाये गये उमर सुलेमान हत्या के एक असफल प्रयास में बाल बाल बच गये जबकि उनके दो अंगरक्षक मारे गये.

अमेरिका के फॉक्स न्यूज ने इस घटना के विषय में अपनी खबर में बताया कि यह हमला 29 जनवरी को हुआ जब उनके मोटर साइकिलों के काफिलों पर हमला हो गया.

चैनल ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले कहा, ‘सुलेमान पर जानलेवा हमले के प्रयास को राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के खिलाफ चल रहे विद्रोह के सिलसिले में खतरनाक संकेत माना जा सकता है.
हाल ही में मुबारक ने सुलेमान को उप राष्ट्रपति नियुक्त किया है. सुलेमान को नियुक्त करने का उनका प्रयास विरोध प्रदर्शन को शांत करने तथा सुलेमान को अपने संभावित उत्तराधिकारी की कतार में खड़ा करने के लिए है.’ अधिकारी ने बताया कि सुलेमान के काफिले पर यह एक संगठित हमला था. मिस्र में उप राष्ट्रपति का पद खाली था लेकिन सरकार विरोधी रैली के बाद मुबारक ने उन्हें इस पद पर नियुक्त किया.

Advertisement

कुछ कथित प्रस्तावों में कहा जा रहा है कि सुलेमान अंतरिम नेता के रूप में पदभार संभाल सकते हैं लेकिन फॉक्स न्यूज के मुताबिक उनके समक्ष छवि की समस्या आ रही है क्योंकि वे मुबारक के खुफिया बल के प्रमुख रहे हैं.

चैनल ने कहा कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हमले के पीछे किसका हाथ था. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव राबर्ट गिब्स ने इस विषय पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.

Advertisement
Advertisement