यूपी, उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में वोटिंग पूरी हो चुकी है. नतीजे आने में दो दिन बाकी है. लेकिन उससे पहले अनुमानों का दौर शुरु हो गया है. नतीजों से पहले आजतक आपके लिए लाया है तीन राज्यों का अनुमान. यूपी में किसकी सरकार बनेगी, उत्तराखंड में किसके सिर होगा ताज और पंजाब में कौन बनेगा सरदार. हमारे सेफोलॉजिस्ट संजय कुमार ने लगाया है अनुमान की इन तीन राज्यों में दो दिन बाद क्या नतीजे हो सकते हैँ.