आज फिल्में खामोश हैं. उसकी लाइट बुझी हुई है. कैमरा बंद है और ऐक्शन के नाम पर अंधकार है. अदाकारी की दुनिया आज शोक मना रही है अपने उस अदाकार पर जिसको इरफान खान कहते हैं. महज 53 साल की उम्र में वो इस दुनिया को अलविदा कह गए. देखिए आज तक का स्पेशल शो.