दिल्ली में सेवा भारती के आठ पैकिंग केंद्रों से रोजाना करीब दस हज़ार गरीब परिवारों तक यूं पहुंचता है हफ्ते का राशन. पेशेवर फैशन डिजाइनर सुकेत धीर इस सेवा केंद्र की देखरेख में लगे है. देखिये संजय शर्मा की रिपोर्ट.