हरियाणा में पानीपत के बुआना लाखु गांव में 2022 के सरपंच चुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, जिसने एक ऐतिहासिक फैसले में चुनावी नतीजे को पलट दिया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ईवीएम की दोबारा मतगणना हुई, जिसमें पहले हारे हुए उम्मीदवार मोहित मलिक 51 वोटों से विजयी घोषित किए गए. दंगल में इसे बिहार चुनाव से जोड़कर चर्चा हुई.