नीतीश कुमार रिकॉर्ड दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. थोड़ी देर पहले उन्हें एनडीए के विधायक दल का नेता चुना गया है. उधर बीजेपी के विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी और उपनेता विजय सिन्हा के डिप्टी सीएम पद की शपथ भी तय हो चुकी है. अब नीतीश कुमार की कैबिनेट के स्वरूप और आकार को लेकर चर्चा है. क्या कप्तान की तरह नीतीश की टीम भी वही रहेगी या इस बार नीतीश कुमार अपनी कैबिनेट में फेरबदल करेंगे.