दिल्ली में वोटरों का मुद्दा AAP ने एक बार फिर उछाल दिया है. बिजली, सड़क, शिक्षा, पानी की बात करने का दावा करने वाले केजरीवाल के मुंह से इन दिनों वोटर लिस्ट में नाम हटाने और जोड़ने की बात निकल रही है. सवाल है क्या वाकई लोगों के वोटर लिस्ट से नाम काटे जा रहे हैं? देखें दंगल.