उत्तर प्रदेश की राजनीति में SIR पर बवाल जारी है. सूत्रों के अनुसार, यूपी में अबतक 2 करोड़ 89 लाख नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2 करोड़ 89 लाख को सीधा चुनावी गणित से जोड़ दिया और दावा किया कि जितने नाम यूपी में काटे गए हैं उनमें से 85 से 90 फीसटी वोट बीजेपी के हैं. क्या वाकई बीजेपी के हर विधानसभा में 60 हजार से ज्यादा वोट कट गए या फिर अखिलेश यादव माइंडगेम खेल रहे हैं? देखें दंगल.