पश्चिम बंगाल में 2 बिहारी नौजवानों की पिटाई पर सियासत गरमा गई है. दरअसल सिलीगुड़ी में 2 नौजवानों से मारपीट और अपमानित करने का वीडियो वायरल हुआ था. मारपीट करने वाले खुद को पुलिस- इंटेलिजेंस ब्यूरो के अफसर बता रहे थे. सवाल है बंगाल में बांग्ला पक्ष जैसे भाषावादी-क्षेत्रवादी संगठन कानून हाथ में कैसे ले रहे हैं? देखें दंगल.