देश के मन में आज आशंका थी और लोग कह उठे, हे भगवान फिर तूफान. लेकिन निसर्ग तूफान मुंबई पहुंचते-पहुंचते कमजोर पड़ गया और इस तरह मुंबई में भारी तबाही की आशंका टल गई है, हालांकि वहां इसका असर हुआ है और भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. अरब सागर में उठे निसर्ग तूफान ने महाराष्ट्र के रायगढ़ में लैंडफाल किया. इसके बाद आगे बढ़ते-बढ़ते मुंबई को पार कर गया. निसर्ग तूफान, अम्फान तूफान के चंद दिनों बाद आया है. अम्फान से बंगाल और ओडिशा में बड़ी तबाही हुई है. कोरोना के संकट काल के बीच आए इन तूफानों ने लोगों में दहशत भरी. हम दंगल में आज निसर्ग तूफान के असर को दिखाएंगे. कुछ विशेषज्ञ और हमारे रिपोर्टर्स आपको हाल बताएंगे. लेकिन शुरुआत निसर्ग तूफान पर एक रिपोर्ट से.