लॉकडाउन पर सियासी सवालों के बीच महामारी विशेषज्ञों की एक चिट्ठी से भी तूफान उठ सकता है. तीन मेडिकल एसोसिएशंस से जुड़े डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी में कहा है कि लॉकडाउन में गलत रणनीतियां अपनाई हैं. इस चिट्ठी में बिना नाम लिए एक संस्थान की सलाह पर फैसलों को गलत ठहराया गया है और कहा गया है कि भारत में कम्युनिटी संक्रमण की स्थिति आ चुकी है. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मोदी के लॉकडाउन को फेल बताया. मजदूरों की स्थिति और कोरोना संक्रमण न रुकने को लेकर विपक्ष धीरे-धीरे कर सरकार को घेरने लगा है. ऐसे में मेडिकल प्रोफेशनल्स की ये चिट्ठी सरकार को घेर सकती है. दंगल में देखें इसी पर बड़ी बहस.