जम्मू कश्मीर में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन का कल आखिरी दिन है और आज तक टिकट बंटवारा ही नहीं हो पा रहा है. सबसे ज्यादा घमासान बीजेपी के अंदर मचा है. बीजेपी के अंदर विरोध प्रदर्शन बयानबाजी इस्तीफा सब शुरू हो गया. इसी बीच बीजेपी ने 15 उम्मीदवारों की नई सूची दी. 1 उम्मीदवार की अलग से एक और सूची जारी हुई. सवाल ये कि क्या जम्मू में बीजेपी दफ्तर के अंदर आज जो दिखा. क्या उसका चुनावी खामियाजा बीजेपी को उठाना पड़ सकता है.