ईरान और इजराइल के बीच युद्धविराम की घोषणा के बावजूद, दोनों देशों द्वारा इसके उल्लंघन की खबरें सामने आई हैं. ईरान ने युद्धविराम को 'स्थगित' बताया है और कहा है कि 'हम दुश्मन के दिए हुए कोई भी वादों पर भरोसा नहीं करते और हम हमारी उंगलियां जो है जो कहते हैं कि गन के ऊपर आमादा है.' देखें 'दंगल'.