जगदीप धनकड़ के इस्तीफे के बाद खाली हुए उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को चुनाव होना है. इस चुनाव में एनडीए ने तमिलनाडु के सीपी राधाकृष्णन् को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि इंडिया गठबंधन की ओर से तेलंगाना के के बी सुदर्शन रेड्डी मैदान में हैं, जिससे यह मुकाबला दक्षिण भारत के दो प्रमुख चेहरों के बीच तय हो गया है. उम्मीदवारों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सर्वानुमति नहीं बन सकी है. देखें दंगल.