कोलकाता में कल ईडी ने एक छापेमारी की. ममता बनर्जी ने वो छापेमारी रोक दी और अब टीएमसी दिल्ली से कोलकाता तक सड़कों पर उतर गई है. ममता बनर्जी का आरोप है कि चुनाव से पहले ईडी का इस्तेमाल करके बीजेपी उनकी पार्टी की सीक्रेट्स चुरा रही है. बीजेपी कह रही है कि हजारों करोड़ को कोयला तस्करी के करप्शन के केस की जांच ममता बनर्जी रोक रही हैं. मामला अदालत में भी है और ममता बनर्जी ने ईडी के खिलाफ पुलिस थाने में भी दो-दो मुकदमा कर रखा है.