आज का दंगल संसद में चुनाव सुधार के मुद्दे पर चल रही चर्चा को है. BREAKING इस चर्चा में विपक्ष की ओर से राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने देश के संस्थानों पर कब्जा कर लिया है और इसी में चुनाव आयोग भी है, जो निष्पक्ष चुनाव नहीं करा रहा. राहुल गांधी ने चुनाव आयुक्त की नियुक्ति से लेकर फर्जी वोटर लिस्ट तक और एसआईआर की मंशा से लेकर विपक्ष की शिकायतों की अनदेखी तक के तमाम आरोप लगाए हैं. इससे पहले विपक्षी दलों की ओर से एसआईआर की मौजूदा प्रक्रिया की संवैधानिकता को लेकर भी सवाल उठाए गए और इसे वोट काटने और एनआरसी लागू करने की कोशिश बताया गया. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर नाकामी का आरोप लगाते हुए ये भी सवाल उठाया है कि बिहार में एसआईआर के बावजूद बिहार में एक लाख बीस हजार फर्जी वोटर मौजूद थे.