सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय मौत के बाद शुरू हुई सियासत अब पूरे उफान पर है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से शिससेना नेता संजय राऊत की मुलाकात पर महाराष्ट्र में घमासान मचा हुआ है. और उधर बिहार में पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, जेडीयू में शामिल हो गए हैं. हालांकि इस बात को लेकर कयास पहले से लगाए जा रहे थे. गुप्तेश्वर पांडेय ने अपनी राजनीतिक तमन्नाओं का खुल कर इजहार भी कर ही दिया था, लेकिन संजय राउत और देवेंद्र फड़नवीस की मुलाकात पर एनसीपी और कांग्रेस की त्यौरियां चढ़ी हुई हैं. शिवसेना भले ही सफाई दे रही हो कि राउत, फड़नवीस से इंटरव्यू करने के लिए मिले थे. संजय राउत ने तो यहां तक कह दिया कि पूर्व मुख्यमंत्री से मिलना कोई अपराध नहीं है. देखिए दंगल.