ड्रग्स केस में फंसी बॉलीवुड की हीरोइन नंबर वन दीपिका पादुकोण से आज एनसीबी ने साढ़े 5 घंटों तक पूछताछ की है. पूछताछ के बाद दीपिका अपने घर पहुंच गई हैं और आज की पूछताछ पर वो अपनी लीगल टीम से बातचीत कर सकती हैं. उधर सारा अली खान और श्रद्धा कपूर की एनसीबी के सामने पेशी हो रही है. सूत्रों के मुताबिक सारा ने ड्रग्स सेवन से इनकार किया है लेकिन सुशांत सिंह राजपूत से नजदीकी को माना है. उनके साथ पार्टियां करने की बात मानी है. उधर आज करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के पूर्व अधिकारी क्षितिज प्रसाद की गिरफ्तारी हो गई. इसीलिए आज हम पूछ रहे हैं कि दीपिका से पूछताछ दूर तलक जाएगी? देखिए दंगल, रोहित सरदाना के साथ.