scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: किसका 'PM' आएगा?

दंगल: किसका 'PM' आएगा?

बीजेपी कह रही है कि आएगा तो मोदी ही. अखिलेश यादव कह रहे हैं कि पीएम तो महागठबंधन ही देगा. मायावती ने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो मुझे भी चुनाव लड़ना पड़ेगा. ममता बनर्जी का कहना है कि मोदी तो एक्सपायरी पीएम हैं, तो उधर राहुल गांधी कह रहे हैं कि हम सबको न्याय देंगे. यानी सबका दावा एक ही है- मेरा पीएम आएगा. अब सिर्फ लोकसभा चुनाव के 2 चरणों के बाकी मतदान में 59-59 सीटों पर ही वोट पड़ने बाकी हैं, जिनमें 27 सीटें यूपी की हैं और 17 सीटें पश्चिम बंगाल की हैं, यानी जनता ने अपना फैसला ईवीएम में लगभग लॉक कर दिया है. आज का दंगल होगा दिल्ली के रामलीला मैदान से जहां हम जानेंगे कि दिल्ली की जनता क्या कह रही है?चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

BJP claims that Narendra Nodi will take the oath for PM once again. While Akhilesh Yadav is saying that only grand alliance will give the next Prime Minister. Mamata on the other hand said that Modi is an expiry PM. Rahul Gandhi on a different corner promising to give NYAY to everyone. After all these claims, question raises that whose PM will come?

Advertisement
Advertisement