बॉलीवुड में दीवार खड़ी हो गई है? बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर दो खेमे बन गए हैं, एक कह रहा है कि जांच हो, सच सामने आए तो दूसरा खेमा कह रहा है कि बॉलीवुड को बदनाम किया जा रहा है. ड्रग्स कनेक्शन पर बॉलीवुड में स्वच्छता अभियान की बात कंगना और रविकिशन ने उठायी है, तो विरोध में जया बच्चन खड़ी हुई हैं. इस सबके बीच बॉलीवुड की इस राजनीति को लेकर देश की राजनीति में भी आर-पार छिड़ी हुई है. इसीलिए आज दंगल में हमारा मुद्दा है कि बॉलीवुड में दिल से बड़ा दल, और क्या बॉलीवुड में दम मारो दम, सियासत में लुट गए हम?