उद्धव सरकार को अपने खिलाफ कुछ भी सुनना पढ़ना गवारा नहीं है. बीते कुछ महीने से आलोचनाओं के निशाने पर आई महाराष्ट्र सरकार ने एक बार फिर से यही संदेश दिया है कि अगर उसके खिलाफ किसी ने जुबान खोली तो अंजाम बुरा होगा. कल मुंबई में यही हुआ. उद्धव ठाकरे पर एक कार्टून सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड करने वाले नेवी के पूर्व अफसर को शिवसेना का कार्यकर्ताओं या कहें गुंडों ने सरेआम पीटा. इस हमले में बुजुर्ग की जान भी जा सकती थी. लेकिन मुंबई पुलिस को ये मामला इतना मामूली लगा कि रात में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को आज सुबह थाने से ही जमानत दे दी गई. आरोप लग रहे हैं कि उद्धव सरकार अपने लोगों को साफ बचा रही है. देखिए दंगल, रोहित सरदाना के साथ.