आज का दंगल पश्चिम बंगाल में सजे सियासी अखाड़े पर है और इस अखाड़े में अब टीएमसी खुलेआम ईडी से दो-दो हाथ करने उतर पड़ी है. हुआ ये है कि पश्चिम बंगाल के कोयला तस्करी कांड की जांच कर रही ईडी ने आज छापेमारी की. ये छापेमारी एक पॉलिटकल कंसल्टेंससी एजेंसी पर हुई...नाम है इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी यानी आई-पैक... इसी के चीफ प्रतीक जैन और उनके दफ्तर पर सुबह छापे पड़े. लेकिन छापेमारी के दौरान ही सीएम ममता बनर्जी मौके पर पहुंचीं और आरोप है कि ईडी के कब्जे से सारी फाइलें पुलिस ने छीन लीं.