पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के किलेबंदी के लिए अमित शाह उतर चुके हैं. अमित शाह के बंगाल के दौरे का दूसरा दिन आज है. ममता के गढ़ में गृहमंत्री अमित शाह का शक्ति प्रदर्शन चल रहा है. बोलपुर चोरास्ता होते हुए डाक बंग्ला तक अमित शाह ने भव्य रोड शो किया. इस रोड शो में बीजेपी के समर्थकों का जनसैलाब उमड़ा. रोड शो में बड़ी तादाद में महिलाओं ने शिरकत की. रोड शो के बाद अमित शाह ने ममता बनर्जी पर करारा निशाना साधा और कहा कि बंगाल ने अब परिवर्तन का मन बना लिया है. क्या सच में, देखें दंगल, चित्रा त्रिपाठी के साथ.